Edited by:
- Varsha
Agency:IANS
Last Updated:
भारत ने पहलगाम हमले का जवाब देते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की. अमिताभ बच्चन को उनके क्रिप्टिक पोस्ट के लिए ट्रोल किया गया.

ट्रोल हुए बिग बी
हाइलाइट्स
- भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की.
- अमिताभ बच्चन को उनके क्रिप्टिक पोस्ट के लिए ट्रोल किया गया.
- कंगना रनौत और सोनू सूद ने भारतीय सेना को सलाम किया.
नई दिल्ली: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया. मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत स्ट्राइक की गई. इस हमले की खबर से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई और बॉलीवुड में भी नया जोश देखने को मिला. लेकिन इस बीच महानायक अमिताभ बच्चन को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने मंगलवार देर रात एक बजे एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सिर्फ “टी 5371” लिखा. इस पोस्ट को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन यूजर्स उनके इस मौन से नाराज हैं और कमेंट्स कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
आजकल क्रिप्टिक पोस्ट कर रहे हैं बिग बी
पहलगाम हमले के समय भी बिग बी ने ऐसा ही किया था. उन्होंने तब भी एक ब्लैंक पोस्ट शेयर किया था. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, “सर, अब तो कुछ बोलिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस पोस्ट का मतलब क्या है?” एक और यूजर ने लिखा, “कम से कम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ही लिख देते, हम समझ जाते.”
T 5371 –
See Also2025 Tony Awards: ‘Buena Vista Social Club,’ ‘Death Becomes Her,’ ‘Maybe Happy Ending’ Lead Nominations‘Dumb As A Rock’: Donald Trump Fires Off Against Bruce SpringsteenThe Hollywood Reporter, GLAAD to Celebrate Pride ’25 and the 40th Anniversary of the LGBTQ Advocacy Organization— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 6, 2025
Sir
operation SINDOOR ho raha hai ab to kuch boliye…..— Neeraj Gupta (@sahunirajgupta1) May 6, 2025
कुछ तो बोलिए बच्चन साहब
लोगों ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘ऑपरेशन सिंदूर पर भी कुछ नहीं लिखना है, जया जी नाराज हो जाएंगी’ और ‘कुछ तो बोलिए बच्चन साहब. भारत माता की जय!!!’ कुछ ने कहा कि ग्रोक आप भी इसका मतलब समझाओ…
@grok what that means
— Pruthvirajsinh (@valapruthviraj) May 7, 2025
ब्लैंक पोस्ट कर रहे फैंस को परेशान
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद से ही बिग बी एक्स पर ब्लैंक पोस्ट कर रहे हैं, जो यूजर्स को खटक रहा है.
Inka abhi bhi yeh chal raha hai ?
— Coffeekhor (@hotcupespresso) May 7, 2025
@grok @AskPerplexity
Tell me what happened to bacchan saab— ✘ (@beingvinodt) May 7, 2025
Why Amitabh ji daily putting some numbers …Remembering your famous dialogue in ‘Kaalia’ – “Mein wahan khada hun, vahan se number starts” …
— J Gopikrishnan (@jgopikrishnan70) May 6, 2025
सेलेब्स ने भारतीय सेना को किया सलाम
कंगना रनौत, सोनू सूद समेत फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने सेना के शौर्य को सलाम किया है. सोनू सूद ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘न्याय हुआ.’ कंगना रनौत ने लिखा, ‘उन्होंने कहा था, पीएम मोदी को बता देना और पीएम मोदी ने उन्हें बता दिया.’ कंगना ने आगे लिखा, ‘जो हमारी और देश की रक्षा करते हैं, ईश्वर उनकी रक्षा करें. देश की सेना को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बधाई.’
tags :
Amitabh Bachachan
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
May 07, 2025, 13:23 IST
homeentertainment
डैश, डैश, डैश... 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भी अमिताभ बच्चन ने किया ब्लैंक पोस्ट
और पढ़ें